अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR, घर सहित कई ठिकानों पर तलाशी

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2021 09:54 AM2021-04-24T09:54:26+5:302021-04-24T10:10:40+5:30

सीबीआई ने परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर अनिल देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

CBI registered FIR against Anil Deshmukh conductा् searches at various places | अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR, घर सहित कई ठिकानों पर तलाशी

अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR (फाइल फोटो)

Highlightsपरमबीर सिंह ने अनिल देशमुख के खिलाफ लगाया था भ्रष्टाचार का आरोपपरमबीर सिंह के आरोपों के अनुसार अनिल देशमुख ने कई पुलिस अधिकारियों को हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का टार्गेट दिया थापरमबीर सिंह के आरोपों पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के कथित आरोपों को लेकर सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही शनिवार सुबह सीबीआई ने अनिल देशमुख के घर सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की ओर से तलाशी भी ली गई है।

दरअसल, इस केस की जांच पिछले हफ्ते ही बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंपी गई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने आदेश में सीबीआई को अगले 15 दिन के अंदर शुरुआती जांच पूरी कर ये फैसला करने को कहा था कि देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है या नहीं। सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले में शुरुआती जांच पूरी कर ली थी। 


सीबीआई कर चुकी है अनिल देशमुख से लंबी पूछताछ

इससे पहले सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संदर्भ में शुरुआती जांच के तहत पिछले हफ्ते बुधवार को करीब आठ घंटे पूछताछ की थी। 

बता दें कि मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से पिछले महीने हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा था कि देशमुख ने वाजे सहित कुछ पुलिस अधिकारियों को रेस्तरां और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का लक्ष्य दे रखा था। 

देशमुख ने इन आरोपों से इंकार किया था। इस पूरे मामेल के तार मुकेश अंबानी के घर के पास से 25 फरवरी को एक एसयूवी से भी जुड़ते हैं। उस एसयूवी के मालिक मनसुख हिरन की मौत हो गई थी। वहीं एनआईए इस मामले में मुंबई पुलिस के सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अब निलंबित किया जा चुका है।

बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश के बाद उन्होंने गृह मंत्री के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Web Title: CBI registered FIR against Anil Deshmukh conductा् searches at various places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे