कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के दफ्तरों और आवासीय परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी जारी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित सात परिसरों पर छापा

By विशाल कुमार | Published: May 17, 2022 09:27 AM2022-05-17T09:27:28+5:302022-05-17T09:34:55+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक मामले में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित कई शहरों में करीब सात परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। जांच एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित विदेशी धन प्रेषण को लेकर नया मामला दर्ज किया है।

cbi-raids-searches-p-chidambaram-karti-chidambaram | कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के दफ्तरों और आवासीय परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी जारी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित सात परिसरों पर छापा

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के दफ्तरों और आवासीय परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी जारी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित सात परिसरों पर छापा

Highlightsकार्ति चिदंबरम के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और तमिलनाडु के शिवगंगई में सीबीआई की तलाशी जारी है।इन शहरों में करीब सात परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित विदेशी धन प्रेषण को लेकर नया मामला दर्ज किया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और तमिलनाडु के शिवगंगई में कई आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ले रहा है। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक मामले में इन शहरों में करीब सात परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। जांच एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित विदेशी धन प्रेषण को लेकर नया मामला दर्ज किया है।

कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कई मामलों में जांच की जा रही है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी से संबंधित 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने से संबंधित है, जब उनके पिता वित्त मंत्री थे।

छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि मैंने गिनती भूल गया हूं, यह कितनी बार हुआ है? एक रिकॉर्ड दर्ज होना चाहिए।

Web Title: cbi-raids-searches-p-chidambaram-karti-chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे