CBI Raids: 'मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा', सीबीआई की छापेमारी पर सत्यपाल मलिक का ट्वीट
By धीरज मिश्रा | Updated: February 22, 2024 13:02 IST2024-02-22T12:57:26+5:302024-02-22T13:02:45+5:30
CBI Raids: घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की। उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है। मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।

Photo credit twitter
CBI Raids: घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की। उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है। मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।
3 दिन पहले तो किसान का बेटा इंटरव्यू पे इंटरव्यू दे रहा था, अब जब ED और CBI के छापे पड़े तो बीमार हो गए😂🤣🤣😂https://t.co/ElEkMur3WK
— Jenish Patel 𝕏 (@sir_Jenishpatel) February 22, 2024
लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा- मलिक ने आगे कहा कि पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। जिसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं।
किसान का बेटा होने से भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस नही मिल जाता अगर हुआ है तो । बाकी इन्वेस्टीगेशन तो होगी ही चाहे किसान आंदोलन के साथ रहो या ना रहो।।#BJP4IND#CBI #
— Tushar V. Rajput (@MyMarshal10) February 22, 2024
मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं।
जब रेड होने वाली होती है तभी सब बीमार कैसे हो जाते है ??
— Ranjit Rajput (@pr0ud__hindu) February 22, 2024
में किसानों के साथ हूं। बताते चले कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर गुरुवार को सीबीआई की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। सीबीआई के अधिकारियों ने इस दौरान उनके घर पर कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। यही वजह है कि अपने घर पर सीबीआई की टीम पहुंचने से सत्यपाल मलिक भड़क गए हैं।
बताओ इसको राज्यपाल बना दिया था बीजेपी वालो ने जिसको अस्पताल तक लिखना नही आता 🤣🤣🤣
— Dev Hindustani (ऋषि) (@dev4bjpkota) February 22, 2024
कौन है सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक 77 साल के हैं। उनका राजनीति में सफर एक बार विधायक और एक बार सांसद तक का रहा। इसके बाद वह मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाए गए। उनके रहते ही सरकार ने यहां से धारा 370 हटाई।
दद्दू, तेरे को समझाया था अपनी उम्र देख टाइम से दवा ले और सो जा। मगर नहीं माना अब भुगत।
— Subodh (@anjanag870) February 22, 2024
जिनके घर शीशे के हों वो प्रधानमंत्री आवास पर पत्थर नहीं फेंकते।
वह बिहार, गोवा, मेघालय में राज्यपाल रह चुके हैं। हालांकि, जब बीजेपी से मनमुटाव की खबरें आई तो उन्होंने बीजेपी का घेराव किया। मलिक लगातार बीजेपी पर हमला बोलते हैं। जंतर-मंतर पर जब पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया तो मलिक वहां समर्थन देने पहुंचे थे।