कोलकाता, तीन अप्रैल केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला घोटाला के कथित सरगना अनूप माझी उर्फ लाला से शनिवार को दूसरी बार पूछताछ की। माझी को सोमवार को फिर से एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने माझी से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
सीबीआई ने घोटाले के सिलसिले में पुरुलिया जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक डी मुरुगन से भी पूछताछ की।
माझी आज सुबह निजाम पैलेस कार्यालय में सीबीआई के समक्ष पेश हुआ। उससे पहली बार मंगलवार को पूछताछ की गई थी।
सीबीआई ने आसनसोल, रानीगंज और कोलकाता में माझी के कार्यालयों, आवासों पर भी छापेमारी की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।