सीबीआई ने बंगाल मवेशी तस्करी मामले में आरोपी कारोबारी के भाई से पूछताछ की

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:13 IST2021-01-20T20:13:03+5:302021-01-20T20:13:03+5:30

CBI interrogates brother of businessman accused in Bengal cattle smuggling case | सीबीआई ने बंगाल मवेशी तस्करी मामले में आरोपी कारोबारी के भाई से पूछताछ की

सीबीआई ने बंगाल मवेशी तस्करी मामले में आरोपी कारोबारी के भाई से पूछताछ की

कोलकाता, 20 जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी रैकेट से कथित तौर पर जुड़े कारोबारी एवं तृणमूल कांग्रेस के करीबी माने जानेवाले बिनय मिश्रा के भाई से बुधवार को पूछताछ की।

जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने मिश्रा के भाई से तब पूछताछ की जब वह एक समन के बाद इसके अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ।

राज्य में मवेशी तस्करी के मामले में अपनी जांच के संबंध में सीबीआई ने गत 31 दिसंबर को कोलकाता स्थित मिश्रा के दो परिसरों पर छापेमारी की थी।

मिश्रा फरार है और सीबीआई ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।

सीबीआई ने छह नवंबर को राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी करनेवाले रैकेट के कथित सरगना इनामुल हक को गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि मवेशी तस्कर अपने अवैध करोबार को चलाने के लिए सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ)और सीमाशुल्क अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे।

सीबीआई ने बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया था।

हक को सीबीआई ने मार्च 2018 में भी बीएसएफ के एक अन्य कमांडेंट जिबू टी मैथ्यू को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसे जनवरी 2018 में अलप्पुझा रेलवे स्टेशन से 47 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI interrogates brother of businessman accused in Bengal cattle smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे