सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की संलिप्तता वाले बाल दुराचार मामले में 10 और पीड़ितों की पहचान की

By भाषा | Published: February 28, 2021 10:38 PM2021-02-28T22:38:23+5:302021-02-28T22:38:23+5:30

CBI identifies 10 more victims in child abuse case involving junior engineer | सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की संलिप्तता वाले बाल दुराचार मामले में 10 और पीड़ितों की पहचान की

सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की संलिप्तता वाले बाल दुराचार मामले में 10 और पीड़ितों की पहचान की

नयी दिल्ली, 28 फरवरी सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर राम भुवन की कथित संलिप्तता वाले बाल यौन दुराचार के और 10 पीड़ितों की पहचान की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी पर बच्चों के साथ किये गये दुराचार की हरकतें ऑनलाइन बेचने के भी आरोप हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए भुवन के खिलाफ आरोपों को मजबूत करने को लेकर 10 और पीड़ितों के बयान दर्ज किये हैं।

भुवन को उसकी पत्नी और एक संदिग्ध साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम ने अब तक करीब 35 पीड़ितों की पहचान की है।

जूनियर इंजीनियर को 16 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसकी पत्नी को 28 दिसंबर 2020 को हिरातस में लिया गया था।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने पांच से 16 साल के बच्चों को प्रलोभन देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और उपकरणों का कथित तौर पर इस्तेमाल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI identifies 10 more victims in child abuse case involving junior engineer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे