सीबीआई ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:10 IST2021-04-01T22:10:56+5:302021-04-01T22:10:56+5:30

CBI Celebrates 59th Foundation Day, Citation and Cash Prize to Officers | सीबीआई ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार

सीबीआई ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार

नयी दिल्ली, एक अप्रैल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान 56 अधिकारियों को सीबीआई निदेशक का प्रशस्ति पत्र और दस हजार रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया गया।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि पुरस्कृत कर्मियों में 14 जांच अधिकारी, छह अभियोजन अधिकारी, दो तकनीकी अधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

एजेंसी के प्रभारी निदेशक प्रवीण सिन्हा ने एक डिजिटल संबोधन में 59वें स्थापना दिवस पर सहकर्मियों को बधाई दी।

उन्होंने कोविड-19 के दौरान सीबीआई कर्मियों द्वारा निर्बाध रूप से किए गए कार्य के लिए उनकी सराहना की।

सीबीआई के अतिरिक्त निदेशकों-अजय भटनागर और डी सी जैन ने भी इस अवसर पर अधिकारियों को बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI Celebrates 59th Foundation Day, Citation and Cash Prize to Officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे