सीबीआई ने रिश्वत के आरोपों पर दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 20:14 IST2021-10-10T20:14:26+5:302021-10-10T20:14:26+5:30

CBI arrests two Delhi Police personnel on bribery charges | सीबीआई ने रिश्वत के आरोपों पर दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रिश्वत के आरोपों पर दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर सीबीआई ने एक महिला कांस्टेबल से बलात्कार के आरोपी सब इंस्पेक्टर से कथित तौर पर घूस लेने के लिए दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार कर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर रोमी मेमरुथ और सहायक सब इंस्पेक्टर लेखराम के रूप में की गयी है। वे मालवीय नगर पुलिस थाने में तैनात थे।

पुलिस ने बताया कि दक्षिणी जिले में तैनात महिला कांस्टेबल ने तीन अगस्त को सब इंस्पेक्टर मनोज के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी। मनोज पहले इसी जिले में तैनात था। बाद में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और धारा 506 (आपराधिक धमकी देने के लिए सजा) के तहत एक मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच मेमरुथ को सौंपी गयी।

इस बीच, मनोज ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी लेकिन उसे जांच में शामिल होने के लिए कहा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोज शनिवार को पुलिस थाने आया और लेखराम को रिश्वत दी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लेखराम को पकड़ा और उनके पास से 50,000 रुपये बरामद किए। बाद में लेखराम और मेमरुथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests two Delhi Police personnel on bribery charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे