सेना की जासूसी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, एक स्वतंत्र पत्रकार और नौसेना के पूर्व कमांडर गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: May 17, 2023 01:30 PM2023-05-17T13:30:06+5:302023-05-17T13:37:22+5:30

नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक और स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर सेना और डीआरडीओ की जासूसी का आरोप है।

CBI arrests freelance journalist Vivek Raghuvanshi former Navy Commander Ashish Pathak in case of alleged spying say officials | सेना की जासूसी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, एक स्वतंत्र पत्रकार और नौसेना के पूर्व कमांडर गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsस्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने पत्रकार के साथ ही नौसेना के एक जवान को भी गिरफ्तार किया हैइन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने सेना और डीआरडीओ की जासूसी की है

नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जासूसी मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

सीबीआई ने एक स्वतंत्र पत्रकार और नौसेना के एक पूर्व कमांडर को अवैध रूप से रक्षा मामलों से संबंधित संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों को देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीबीआई की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। 

जानकारी के अनुसार, नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक और विवेक रघुवंशी के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जासूसी) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है।

विवेक रघुवंशी के खिलाफ प्राथमिकी के बाद मंगलवार को सीबीआई द्वारा उनसे जुड़े परिसरों की तलाशी ली गई।

इसके साथ ही स्वतंत्र पत्रकार की वेबसाइट पर रक्षा और रणनीतिक मामलों पर अमेरिका के एक पोर्टल के भारत संवाददाता के रूप में सूचीबद्ध है, और जयपुर और उसके करीब 12 स्थानों पर उसके करीबी लोग हैं। 

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि वह कथित तौर पर विभिन्न डीआरडीओ परियोजनाओं की प्रगति के बारे में संवेदनशील जानकारी और सूक्ष्म विवरण एकत्र कर रहा थे।

सीबीआई ने ये भी कहा है कि वह भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य की खरीद योजनाओं का विवरण भी एकत्र कर रहा था, जो देश की रणनीतिक तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता था।  

सीबीआई का आरोप है कि रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का संवेदनशील और ब्योरेवार विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि सीबीआई भारत और विदेश में रघुवंशी के सहयोगियों के बारे में पता लगाने को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। सीबीआई लगातार इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और सबूत इकट्ठा कर रही है। 

Web Title: CBI arrests freelance journalist Vivek Raghuvanshi former Navy Commander Ashish Pathak in case of alleged spying say officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे