'आदमखोर भेड़िये और तेंदुए पकड़े जाएं' : वन अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देश

By राजेंद्र कुमार | Updated: September 2, 2024 19:45 IST2024-09-02T19:45:11+5:302024-09-02T19:45:56+5:30

बहराइच के दो दर्जन से भी अधिक गांवों में बीते एक माह के भीतर आदमखोर भेड़ियों ने नौ लोगों की जान ले ली है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग को भेड़ियों के घायल किया है।

'Catch the man-eating wolf and leopard': CM Yogi's instructions to forest officials | 'आदमखोर भेड़िये और तेंदुए पकड़े जाएं' : वन अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देश

'आदमखोर भेड़िये और तेंदुए पकड़े जाएं' : वन अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देश

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भेड़िया, तेंदुआ और बाघ आदि जंगलों से निकाल गांवों में ग्रामीणो का जीन मुहाल कर रखा है। बहराइच के दो दर्जन से भी अधिक गांवों में बीते एक माह के भीतर आदमखोर भेड़ियों ने नौ लोगों की जान ले ली है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग को भेड़ियों के घायल किया है। बीती रात भी के दो व्यक्तियों पर भेड़ियों ने हमला कर उन्हे घायल किया है।

इसी तरह लखनऊ के समीप बाराबंकी और सीतापुर में तेंदुओं को देखा गया। रामपुर में एक तेंदुए को वन विभाग ने सोमवार को पकड़ा है। पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में बाघ के एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली। सूबे में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वनाधिकारियों के साथ बैठक कर आदमखोर भेड़िये, बाघ और तेंदुआ को पकड़े के आदेश दिया है। 

सीएम योगी के निर्देश 

सीएम योगी ने यह भी कहा है कि आदमखोर के वन्य जीव पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यकता के अनुरूप हर उचित कदम उठाए जाएं। पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं।

इसके लिए विधायक और सांसदों तथा स्थानीय नेताओं का सहयोग लिया जाए। बहराइच में भेड़ियों के झुंड द्वारा मचाए गए आतंक की रिपोर्ट वनधिकारियों से लेने के बाद सीएम योगी ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उन जिलों में कैंप करें, जहां भेड़िया, बाघ और तेंदुआ आदि देखे गए हैं।

सीएम के इस आदेश के तहत बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां लाइट की व्यवस्था करने और वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ मिलकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने को कहा गया है।

भेड़ियों के छिपने के ठिकाने खोजे जा रहे हैं 

बहराइच जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों में आदमखोर भेड़िये का आतंक फैला हुआ है। भेड़ियों ने इस जिले में नौ लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस जिले के महसी इलाके में भेड़िये ने एक बच्ची पर हमला कर उनकी जान ले ली। ड्रोन के माध्यम से इस बच्ची का शव एक खेत में देखा गया।

डीएम बहराइच मोनिका रानी ने बताया है कि ड्रोन के जरिये भेड़िये के झुंड को खोजा जा रहा है और अब तक छह भेड़िये पकड़े भी गए है। भेड़िये लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं, इस कारण उन्हें ड्रोन से खोजने में भी दिक्कत हो रही है, जिससे उसे काबू पाने में थोड़ी समस्या आ रही है।

वहीं वन विभाग के बड़े अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि भेड़ियों के छिपने के ठिकानों को खोजकर उन्हें पकड़ने की नीति पर अब कार्य किया जा रहा है और जल्दी ही शेष बचे आदमखोर भेड़िये पकड़ में आ जाएंगे। 

Web Title: 'Catch the man-eating wolf and leopard': CM Yogi's instructions to forest officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे