जातीय जनगणना : सर्वदलीय बैठक में सबकी राय से होगा फैसला - नीतीश

By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:41 IST2021-12-06T20:41:23+5:302021-12-06T20:41:23+5:30

Caste Census: In the all-party meeting, everyone's opinion will decide - Nitish | जातीय जनगणना : सर्वदलीय बैठक में सबकी राय से होगा फैसला - नीतीश

जातीय जनगणना : सर्वदलीय बैठक में सबकी राय से होगा फैसला - नीतीश

पटना, छह दिसंबर बिहार में राज्य सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और उसमें सबकी सहमति के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक के संबंध में सवाल किया, जिसपर नीतीश ने कहा, ‘‘हमलोग इसे करना चाहते हैं, हमने आपस में बात कर ली है। सभी से बात होने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सैद्धांतिक तौर पर हम पहले ही से जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। इसलिए सर्वदलीय बैठक करना चाहते हैं ताकि इस संबंध में सबकी समझ स्पष्ट हो।’’

नीतीश ने कहा, ‘‘हम जनगणना (जातीय) किस तरह करवाएंगे, इसपर सबकी समान राय होनी चाहिए। इस संबंध में पूरी तैयारी की जा रही है। इसपर सबकी राय बनने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर सर्वदलीय बैठक में जो राय बनेगी उसके आधार पर फैसला होगा और सरकार उसका ऐलान करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। इससे सबको लाभ होगा। हम इसे विस्तृत तरीके से कराएंगे ताकि कोई ना छूटे।’’

राज्य में शराबबंदी के बावजूद शराब की खाली बोतलें मिलने के संबंध में सवाल करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने पर ही यह स्पष्ट होगा। हालांकि उन्होंने आशंका जतायी कि यह सरकार को बदनाम करने का प्रयास भी हो सकता है।

मीडिया पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले अच्छे कार्यों की खबर दिल्ली के अंग्रेजी अखबारों ने नहीं छपती है, लेकिन ऐसी नकारात्मक घटनाओं की खबर प्रमुखता से छपती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सबकुछ समझ आता है, लेकिन हम कुछ नहीं कहते हैं। लेकिन समझते हैं कि कुछ तो है।’’

राज्य में उर्वरक की किल्लत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमी जरूर है और इस संबंध में राज्य के कृशि मंत्री ने केन्द्र सरकार से बात की है और उन्हें औपचारिक पत्र भी भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आश्वासन मिला है कि सात दिनों के भीतर उर्वरक की पर्याप्त खेप मिल जाएगी।’’

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सजग और तैयार है, हालांकि बिहार में अभी तक ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

विदेश से लौटे कुछ लोगों के बारे में जानकारी नहीं होने के संबंध में सवाल करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों का प्रशासन इस मामले में पूरी तरह सजग होकर काम कर रहा है और ऐसे सभी लोगों का पता लगाकर जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Caste Census: In the all-party meeting, everyone's opinion will decide - Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे