जातिगत जनगणनाः सीएम नीतीश बोले-प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय लेने के बाद ही बिहार सरकार विचार करेगी, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 16, 2021 20:10 IST2021-08-16T20:09:40+5:302021-08-16T20:10:54+5:30

Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र का जवाब हमें 13 अगस्त को मिला.

Caste Census CM Nitish kumar Bihar government consider only after Prime Minister Modi's decision | जातिगत जनगणनाः सीएम नीतीश बोले-प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय लेने के बाद ही बिहार सरकार विचार करेगी, जानें पूरा मामला

हमारे दल में कोई शक्ति परीक्षण नहीं हो रहा. जदयू में कोई मतभेद नहीं है.

Highlightsप्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया कि आपका पत्र हमें मिला है.नीतीश ने कहा कि हम लोग तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो जाए.कई राज्यों ने अपने स्तर पर जातिगत जनगणना करायी है.

Caste Census: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना कराने पर बिहार सरकार अभी कोई पहल नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि जहां तक राज्य सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की बात है, तो पहले केंद्र सरकार से बात हो जाये उसके बाद ही कोई निर्णय होगा. इस संबंध में केंद्र से बात किये बिना कोई फैसला कैसे हो सकता है? नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो, लेकिन पहले प्रधानमंत्री से बात की जायेगी. हमने जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है.

उस पत्र का जवाब हमें 13 अगस्त को मिला. प्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया कि आपका पत्र हमें मिला है. अब हम इंतजार करेंगे. नीतीश ने कहा कि हम लोग तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो जाए. लेकिन करना है तो केंद्र सरकार को ही. एक बार अगर जातीय जनगणना हो जाती है तो बहुत अच्छा रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे सब लोगों के मन में ये बात है.

मीडिया ने जब पूछा कि क्या वह खुद अपने स्तर से बिहार में जातिगत जनगणना करायेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि अपने स्तर से जातिगत जनगणना कराइये. अरे भाई, जब तक आदरणीय प्रधानमंत्री जी से कोई बात नहीं हो जाये और कोई चीज निकल कर सामने न आ जाये तब तक हम कैसे फैसला ले लें.

हम तो पहले ही कह चुके कि कई राज्यों ने अपने स्तर पर जातिगत जनगणना करायी है. हम केंद्र सरकार का इंतजार कर रहे हैं वहां से जब आखिरी फैसला आ जायेगा तो फिर हम अपने स्तर पर फैसला लेंगे.वहीं, जदयू के भीतर मतभेद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है. हमारे दल में कोई शक्ति परीक्षण नहीं हो रहा. जदयू में कोई मतभेद नहीं है.

कोई भ्रम में न रहे, पार्टी में सबकुछ ठीक है. जदयू में शक्ति परीक्षण की चर्चा फालतू बात है. कोई जदयू के अध्यक्ष बने तो उनका स्वागत हुआ. कोई केंद्रीय मंत्री बने तो उनका स्वागत हो रहा. समाचार देख कर हमें हंसी आती है.

जदयू में ऐसी कोई बात नहीं कि पार्टी के अंदर मतभेद है. कोई भ्रम में न रहे, पार्टी में सबकुछ ठीक है. ई सब का कोई मतलब नहीं. आप जान लीजिये कि पार्टी में कोई मतभेद की कोई बात नहीं है. किस चीज का मतभेद होगा. ई सब भ्रम में मत रहिये. इ सब वही बोलेगा जो कुछ जानता नहीं है.

Web Title: Caste Census CM Nitish kumar Bihar government consider only after Prime Minister Modi's decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे