50 करोड़ रुपयों से भरी कैश वैन नाले में गिरी, गांववालों ने किया लूटने का प्रयास!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 6, 2018 18:03 IST2018-04-06T18:03:57+5:302018-04-06T18:03:57+5:30

ट्रकों को अक्सर पलटे देखा गया है, साथ ही सामान से भरे वाहनों के पलटने पर लोगों को उसे लूटते अक्सर देखा जाता रहा है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ऐसा नजरा देखने को मिला है जो बेहद चौंकाने वाला है।

cash van with 50 crore rs jump off from bridge in drainage in raipur chhattishgarh | 50 करोड़ रुपयों से भरी कैश वैन नाले में गिरी, गांववालों ने किया लूटने का प्रयास!

50 करोड़ रुपयों से भरी कैश वैन नाले में गिरी, गांववालों ने किया लूटने का प्रयास!

रायपुर, 6 अप्रैल:  ट्रकों को अक्सर पलटे देखा गया है, साथ ही सामान से भरे वाहनों के पलटने पर लोगों को उसे लूटते अक्सर देखा जाता रहा है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ऐसा नजरा देखने को मिला है जो बेहद चौंकाने वाला है। खबर के मुताबिक  रायपुर में 50 करोड़ रुपयों से भरी कैश वैन और उसकी सुरक्षा में चल रहा पुलिस वाहन जबरदस्त दुर्घटना का शिकार हो गए।

 कैश से भरी वैन और पुलिस की स्कॉर्पियो दोनों ही गाड़ियां अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरीं। जिसके बाद जैसे ही गांव वालों को पता लगा कि जो गाड़ी पलटी है उसमें करोड़ो भरे है तो वैसे ही मौके पर सभी इकट्ठा हो गए। हादसे में बाल-बाल बचे बैंक कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह नकदी को लुटने से बचाया। 

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को की दोपहर यह हादसा हुआ है। वहीं, स्थानीय समय पर मौजूद लोगों का कहना है किकैश वैन और उसकी सुरक्षा में आगे-आगे चल रही पुलिस की गाड़ी काफी रफ्तार में थे अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया। 

हादसे में बैंककर्मी और पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 50 करोड़ की नकदी होने की खबर जब ग्रामीणों तक पहुंची तो भारी तादाद में लोग मौके पर इकट्ठा  होने लगे और पैसे लूटने का सभी प्रयास करने लगे। 32 पेटियों में रखी नकदी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 

Web Title: cash van with 50 crore rs jump off from bridge in drainage in raipur chhattishgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे