सहारनपुर में दुकान से लगभग आठ लाख रुपये की नकदी चोरी

By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:14 IST2021-12-04T22:14:47+5:302021-12-04T22:14:47+5:30

cash theft of about eight lakh rupees from shop in saharanpur | सहारनपुर में दुकान से लगभग आठ लाख रुपये की नकदी चोरी

सहारनपुर में दुकान से लगभग आठ लाख रुपये की नकदी चोरी

सहारनपुर, चार दिसंबर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक दुकान से लगभग आठ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि बेरीबाग निवासी पवन कालरा की मोरगंज में स्थित दुकान पर यह वारदात हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कालरा को आसपास के दुकानदारों ने फोन करके सूचित किया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है।

उन्होंने बताया कि कालरा अपनी दुकान पर पहुंचे तो पता चला कि उनके काउंटर की दराज में रखी आठ लाख 85 हजार रुपये की नकदी गायब है। शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस और सर्विंलास टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने पर बदमाशों की तस्वीरें नजर आई।

उन्होंने बताया कि कालरा ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: cash theft of about eight lakh rupees from shop in saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे