नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मामले दर्ज

By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:48 IST2021-12-08T16:48:19+5:302021-12-08T16:48:19+5:30

Cases registered against farmers protesting against Noida Authority | नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मामले दर्ज

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मामले दर्ज

नोएडा (उप्र),आठ दिसंबर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे 700 किसानों पर प्राधिकरण के एक अधिकारी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी रामचंद्र नेगी की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में किसान एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, महेश, सुधीर चौहान सहित 42 नामजद व 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने, नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारे लगाए, प्राधिकरण के गेटों पर तालाबंदी कर, कर्मचारियों को बंधक बनाया तथा उनके साथ बदसलूकी की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और किसानों की जायज मांग को लेकर वे लोग 99 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी उनकी समस्याओं को हल करने के बजाय पुलिस पर दबाव बनाकर, उनके खिलाफ लगातार मामले दर्ज करवा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases registered against farmers protesting against Noida Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे