ओडिशा में बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े

By भाषा | Published: September 4, 2021 02:41 PM2021-09-04T14:41:59+5:302021-09-04T14:41:59+5:30

cases of corona virus infection increased in children in odisha | ओडिशा में बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े

ओडिशा में बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 681 नए मामले आए लेकिन बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 849 नए मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिन मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है उनमें 118 बच्चे हैं जो कुल नए मामलों का 17.32 प्रतिशत है। इससे पहले यह 14.13 प्रतिशत था। ओडिशा में कोविड-19 के अब तक 10.1 लाख मामले आए हैं। खुर्दा जिला में सबसे अधिक 222 नए मामले आए हैं। बोलनगिर, गजपति, कंधमाल और नुआपाड़ा में कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य में संक्रमण से पांच मरीजों की मृत्यु हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 8040 हो गई है। राज्य में वर्तमान में 7186 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 9.95 लाख मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें शुक्रवार को स्वस्थ हुए 835 मरीज भी शामिल हैं। नए मामलों की पुष्टि 67,229 नमूनों की जांच के बाद हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: cases of corona virus infection increased in children in odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे