बिना अनुमति के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने पर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: August 16, 2021 22:38 IST2021-08-16T22:38:31+5:302021-08-16T22:38:31+5:30

बिना अनुमति के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने पर मामला दर्ज
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का कार्यकर्ता सम्मेलन बिना अनुमति के आयोजन करने के मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 12० अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। मामले में उप निरीक्षक अनुज सिरोही ने थाना मलपुरा में तहरीर दी। पुलिस के अनुसार सिरौली रोड स्थित एक गार्डन में रविवार शाम को बसपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर पुलिस ने आयोजन संबंधी अनुमति पत्र मांगा, जिसे आयोजक नहीं दिखा सके। पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में मामला दर्ज किया है। उप निरीक्षक अनुज सिरोही ने थाना मलपुरा में तहरीर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।