नाबालिग किशोरी के जबरन धर्मांतरण, बलात्कार और हत्या की आशंका का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 30, 2021 22:18 IST2021-07-30T22:18:51+5:302021-07-30T22:18:51+5:30

Case registered for forcible conversion, rape and murder of minor girl | नाबालिग किशोरी के जबरन धर्मांतरण, बलात्कार और हत्या की आशंका का मामला दर्ज

नाबालिग किशोरी के जबरन धर्मांतरण, बलात्कार और हत्या की आशंका का मामला दर्ज

हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 30 जुलाई जिले के हाफिजपुर थाना निवासी एक बुजुर्ग से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नाबालिग किशोरी का अपहरण, उसका जबरन धर्म परिवर्तन और हत्या की आशंका का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी के दादा से मिली शिकायत के अनुसार, उनकी पहचान के एक व्यक्ति जाहिद ने उनकी नाबालिग पोती को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया।

उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी जाहिद, इसरार, साबिर और राशिद उनकी पोती का जबरन धर्मांतरण कर, उसका बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर सकते हैं।

प्राप्त शिकायत के आधार पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की गंभीरता से जांच करने और किशोरी को जल्द से जल्द बरामद करने का आदेश दिया है।

पुलिस की कई टीमें किशोरी और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered for forcible conversion, rape and murder of minor girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे