व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 20, 2021 13:39 IST2021-08-20T13:39:04+5:302021-08-20T13:39:04+5:30

Case registered for blackmailing businessman trapped in honey trap | व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज

व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज

थाना दनकौर क्षेत्र निवासी एक व्यापारी को हनी ट्रैप मैं फंसा कर साइबर ठगों ने उससे रकम की मांग की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली दनकौर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान व्यापारी की अश्लील वीडियो बना कर आरोपियों ने उसे यू-ट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए उससे रुपयों की मांग की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर के मंडी श्याम नगर क्षेत्र के व्यापारी को 27 जुलाई को उसके फेसबुक अकाउंट पर कोमल कुमारी के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उसने स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसी दिन रात करीब 10 बजे मैसेंजर पर दूसरी तरफ से संदेश आया और कुछ चैट होने के बाद पीड़ित से उसका व्हाट्सऐप नंबर मांगा गया।इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात हुई और इस दौरान आरोपियों ने करीब 20 सेकंड तक एक अश्लील वीडियो दिखाने के बाद पीड़ित का वीडियो बना लिया और उसे एडिट कर अश्लील वीडियो में तब्दील कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद व्यापारी के मोबाइल पर उसके अश्लील वीडियो की कुछ क्लिपों को भेज कर आरोपियों ने उसे यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की। उन्होंने बताया कि थाना धर्मकोट की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered for blackmailing businessman trapped in honey trap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे