लाइव न्यूज़ :

छात्राओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर स्कूल प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 6, 2021 00:24 IST

Open in App

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पर वर्दी पहनकर स्कूल नहीं आने वाली छात्राओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि तीन लड़कियों द्वारा माचलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, प्राचार्य राधेश्याम मालवीय (50) ने छात्राओं को सामान्य कपड़ों में देखा तो उनसे अगली बार स्कूल की वर्दी पहनकर विद्यालय आने के लिए कहा। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, इस पर लड़कियों ने जवाब दिया कि उनकी वर्दी अभी सिली नहीं है और सोमवार से वे स्कूल की वर्दी में विद्यालय आएंगी तो मालवीय नाराज हो गए और कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में प्राचार्य को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम लोगों (वर्दी में न आईं छात्राओं) को देखकर लड़के बिगड़ जाते हैं। माचलपुर थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र अजनारे ने रविवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘छात्राओं की शिकायत पर शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, माचलपुर के प्राचार्य राधेश्याम मालवीय के विरुद्ध शनिवार शाम को भादंवि की विभिन्न धाराओं एवं पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।’’ उन्होंने कहा, “हम सोमवार को एक अदालत में तीन लड़कियों का बयान दर्ज करवाएंगे। हम प्राचार्य को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गए थे लेकिन वह नहीं मिला।” इस बारे में संपर्क करने पर राजगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी बी एस बिसारिया ने कहा, ‘‘हमें उच्च माध्यमिक स्कूल, माचलपुर के मामले की दूरभाष पर सूचना मिली है। अभी लिखित में कोई कागज हमारे पास नहीं आए हैं। कागज आ जाने पर विभागीय कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भोपाल भेजेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई