केरल मूल के प्रवासी के खिलाफ भाजपा नेता की बेटी पर अश्लील टिप्पणी करने का मामला दर्ज
By भाषा | Updated: January 26, 2021 22:30 IST2021-01-26T22:30:33+5:302021-01-26T22:30:33+5:30

केरल मूल के प्रवासी के खिलाफ भाजपा नेता की बेटी पर अश्लील टिप्पणी करने का मामला दर्ज
कोझिकोड (केरल), 26 जनवरी केरल के भाजपा अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन की बेटी के खिलाफ हाल ही में सोशल मीडिया पर कथित रूप से अश्लील टिप्प्णी करने के सिलसिले में मंगलवार को केरल मूल के एक प्रवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कोझिकोड के पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण डॉक्टर श्रीनिवास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फेसबुक पर सुन्दरन की बेटी के खिलाफ अश्लील टिप्प्णी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष के. सजीवन की शिकायत पर भादंसं और केरल पुलिस कानून के तहत अजिनस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वह मूल रूप से पड़ोसी पेराम्ब्रा का रहने वाला है और कतर में नौकरी कर रहा है।
डॉटर्स डे’ के अवसर पर सुरेन्द्रन ने फेसबुक पेज पर अपनी और बेटी की तस्वीर साझा की थी। आरोपी ने इसी तस्वीर पर अश्लील टिप्पणी की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।