उप्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत को लेकर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 5, 2021 00:49 IST2021-01-05T00:49:15+5:302021-01-05T00:49:15+5:30

Case registered against four policemen for killing one person in suspicious circumstances in UP | उप्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत को लेकर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत को लेकर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), चार जनवरी उत्तर प्रदेश में शामली जिले के ईलम कस्बे में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतक ओमबीर के परिवार के सदस्यों ने रविवार को यहां प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया था कि चार पुलिसकर्मियों द्वारा उसके घर पर छापेमारी के दौरान की गई मारपीट से उसकी मौत हुई है।

एसएचओ रजत त्यागी ने कहा कि पुलिस ने ओमबीर के परिवार की शिकायत पर चार पुलिसकर्मियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने रविवार को कहा था कि व्यक्ति की मौत का कारण पता लगाने के लिये जांच का आदेश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against four policemen for killing one person in suspicious circumstances in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे