नोएडा में ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 30, 2021 23:53 IST2021-08-30T23:53:21+5:302021-08-30T23:53:21+5:30

Case registered against four people for cheating in Noida | नोएडा में ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ उससे एक करोड़ 60 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मोरना गांव में रहने वाले बाबूराम शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता को 2014 में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा मिला था। सिंह ने बताया कि इसी बीच राजेश सेठ, राधेश्याम सेठ, जयेश सेठ और ब्रजवीर उसके संपर्क में आए और उन्होंने बताया कि वे गुलावली गांव में प्राइड सिटी के नाम से प्रोजेक्ट चला रहे हैं और आरोपियों ने अच्छे मुनाफे का लालच देकर उससे एक करोड़ 60 लाख रुपए ले लिए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर पैसे ठग लिए तथा बार-बार मांगने के बावजूद भी धन नहीं लौटाया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला अदालत के आदेश के बाद दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against four people for cheating in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sudhir Kumar Singh