असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान और BJP नेता कपिल मिश्रा पर तेलंगाना में दर्ज हुआ केस, जानें तीनों नेता पर क्या है आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 13, 2020 12:13 IST2020-03-13T12:13:06+5:302020-03-13T12:13:06+5:30

नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा में राजनीतिक दलों के नेताओं के भड़काऊ बयान सामने आए थे। जिसमें कपिल मिश्रा और असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम था।

Case registered against Asaduddin Owaisi Waris Pathan & Kapil Mishra Telangana | असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान और BJP नेता कपिल मिश्रा पर तेलंगाना में दर्ज हुआ केस, जानें तीनों नेता पर क्या है आरोप

Asaduddin Owaisi, Waris Pathan and Kapil Mishra (File Photo)

हैदराबाद:  तेलंगाना में दो धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और वारिस पठान और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बालकिशन राव नामधारी नाम के एक शख्स ने कल (12 मार्च) को शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले महीने एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने साम्प्रदायिक टिप्पणी की थी। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी और कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा के दौरान हेट स्पीच के आरोप लगे थे। लेकिन कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

Telangana: Case registered against AIMIM leaders Asaduddin Owaisi&Waris Pathan & BJP leader Kapil Mishra, on charges of promoting enmity between two religious communities. The complaint was filed by one Balkishan Rao Namdhari, yesterday. (File pics) pic.twitter.com/W2D0n8cUa4

— ANI (@ANI) March 13, 2020

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने पिछले महीने साम्प्रदायिक टिप्पणी की थी,जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। उत्तर कर्नाटक के कलबुर्गी में 16 फरवरी को संशोधित नागरिकता कानून विरोधी रैली को संबोधित करते हुए मुंबई से एआईएमआईएम के पूर्व विधायक पठान ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘हमें एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। हमें आजादी लेनी होगी, जो चीजें मांगकर नहीं मिलती उसे छीनना पड़ता है, याद रखिए...हम 15 करोड़ हो सकते है लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।’’

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर भी दिल्ली हिंसा में लोगों को भड़काने का आरोप लगा है। जिस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने फिलहाल कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। 

Web Title: Case registered against Asaduddin Owaisi Waris Pathan & Kapil Mishra Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे