धारा 144 का उल्लंघन करके जनसभा करने के आरोप में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 21, 2021 01:40 IST2021-09-21T01:40:44+5:302021-09-21T01:40:44+5:30

धारा 144 का उल्लंघन करके जनसभा करने के आरोप में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नोएडा (उप्र),20 सितंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए ग्रेटर नोएडा के प्यावली गांव में जनसभा करने के आरोप में 200 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू है और करणी सेना तथा क्षत्रिय समाज से संबंध रखने वाले कुछ संगठनों ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए, रविवार को ग्रेटर नोएडा के प्यावली गांव में एक जनसभा की।
उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के जनसभा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।