मध्य प्रदेश में आदिवासी को घसीटकर हत्या करने का मामला: चार आरोपियों के अवैध मकान ढहाए गए!

By भाषा | Published: August 29, 2021 09:47 PM2021-08-29T21:47:56+5:302021-08-29T22:03:57+5:30

Case of dragging and killing a tribal in MP: Illegal houses of four accused were demolished | मध्य प्रदेश में आदिवासी को घसीटकर हत्या करने का मामला: चार आरोपियों के अवैध मकान ढहाए गए!

मध्य प्रदेश में आदिवासी को घसीटकर हत्या करने का मामला: चार आरोपियों के अवैध मकान ढहाए गए!

सड़क हादसे से संबंधित विवाद में गत 26 अगस्त को 40 वर्षीय एक आदिवासी को पिकअप वाहन से बांधकर घसीटने व मौत के घाट उतारने के मामले में मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने चार आरोपियों के अवैध मकानों को चिह्नित कर रविवार को ढहा दिया।

इन आरोपियों ने बृहस्पतिवार को जिले के नीमच-सिंगोली रोड स्थित अथवा कलां फंटे के पास आदिवासी कन्हैयालाल भील को पीटने के साथ-साथ पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा था, जिससे उसकी मौत को गई थी।नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि सिंगोली में जो दुखद घटनाक्रम हुआ है, उसमें अभी तक आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है।

इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि रविवार को पुलिस व प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर छीतरमल गुर्जर, महेंद्र गुर्जर एवं दो अन्य आरोपियों के अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया।

वर्मा ने कहा कि जो भी इस तरह की विपरीत मानसिकता वाले लोग हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि त्वरित अदालत में मुकदमा चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of dragging and killing a tribal in MP: Illegal houses of four accused were demolished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे