तेलंगाना में पुजारी के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज
By भाषा | Updated: November 13, 2020 22:20 IST2020-11-13T22:20:21+5:302020-11-13T22:20:21+5:30

तेलंगाना में पुजारी के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज
हैदराबाद, 13 नवंबर तेलंगाना के जनगांव जिले में एक मंदिर के पुजारी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया गया ।
आरोप है कि अनुसूचित जाति समुदाय के एक परिवार का कुछ धार्मिक संस्कार करने से पुजारी ने इनकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि परिवार कुछ धार्मिक संस्कार कराना चाहता था और पुजारी ने उनकी जाति के कारण ऐसा करने से मना कर दिया।
उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत के बाद एक मामला दर्ज किया गया और इस संबंध में आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।