जहरीली शराब मामले में दो लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज
By भाषा | Updated: February 8, 2021 00:53 IST2021-02-08T00:53:49+5:302021-02-08T00:53:49+5:30

जहरीली शराब मामले में दो लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी जहरीली शराब के मामले में दो लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
दो आरोपियों भागवत और किशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीन फरवरी को एक अन्य आरोपी याद्रम पर रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद क्षेत्र के जीत गढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से आठ जनवरी को छह लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।