निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस सांसद पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 14, 2021 10:57 PM2021-04-14T22:57:28+5:302021-04-14T22:57:28+5:30

Case filed against Union Minister, Congress MP for violating Election Commission guidelines | निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस सांसद पर मामला दर्ज

निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस सांसद पर मामला दर्ज

हैदराबाद, 14 अप्रैल तेलंगाना के नलगोंडा जिले में नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में प्रचार के दौरान काफिले संबंधी निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, राज्य के एक मंत्री, एक कांग्रेस सांसद और अन्य नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, राज्य में मंत्री जी जगदीश रेड्डी और सांसद ए रेवंत रेड्डी तथा अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले कोविड महामारी के दौरान किसी काफिले में वाहनों की संख्या के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दर्ज किए गए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिशानिर्देशों के अनुसार काफिले में सुरक्षा वाहनों के अलावा केवल पांच वाहनों की ही अनुमति थी लेकिन इन नेताओं के काफिले में अधिक वाहन थे।

नलगोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक ए वी रंगनाथ ने कहा, "हमने वीडियो फुटेज मंगाए और पाया कि काफिलों में वाहनों की संख्या अधिक थी, इसलिए हमने मामले दर्ज किए।"

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीआरएस उम्मीदवार नोमुला भगत और भाजपा उम्मीदवार पी रवि कुमार नाइक के खिलाफ भी मामले दर्ज किए हैं। उनके खिलाफ कोविड नियमों का पालन नहीं करने को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं।

नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 17 अप्रैल को होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against Union Minister, Congress MP for violating Election Commission guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे