कर्नाटक के मंत्री के ‘गनमैन’ के खिलाफ चालक पर हमला करने को लेकर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: March 23, 2021 19:20 IST2021-03-23T19:20:53+5:302021-03-23T19:20:53+5:30

कर्नाटक के मंत्री के ‘गनमैन’ के खिलाफ चालक पर हमला करने को लेकर मामला दर्ज
बेंगलुरू, 23 मार्च कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर के ‘गनमैन’ के खिलाफ मंत्री के चालक पर हमला करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यद्यपि यह घटना 19 मार्च को हुई थी, लेकिन मामला चालक सोमशेखर की पत्नी रत्नम्मा द्वारा ‘गनमैन’ थिमैया के खिलाफ शिकायत देने के बाद 21 मार्च को दर्ज किया गया।
रत्नम्मा ने आरोप लगाया कि जब उनके पति 19 मार्च को ड्यूटी के लिये गए थे तो थिमैया ने मंत्री और उनकी पत्नी से उसकी शिकायत करने को लेकर उन्हें गाली दी और उनकी पिटाई की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।