महिला की हत्या के आरोप में पति और ससुरालवालों पर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: December 28, 2020 14:11 IST2020-12-28T14:11:43+5:302020-12-28T14:11:43+5:30

महिला की हत्या के आरोप में पति और ससुरालवालों पर मामला दर्ज
बिजनौर, 28 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला के पति समेत ससुरालवालों पर आरोप है कि शादी के तीन साल बाद भी संतान नहीं होने पर महिला की गलाघोंट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार थाना स्योहारा के गांव मुकरपुरी मे रविवार रात रोहित की पत्नी प्रीति की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर प्रीति के पिता सुभाष ने महिला के पति रोहित, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
स्योहारा थाना के प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और नामजद लोगों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।