रायगढ़, आठ फरवरी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक स्कूल के प्रधान अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनखेता गांव के प्राथमिक शाला की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने प्रधान अध्यापक शशिकांत गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक शाला की छात्राओं ने गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की थी। जांच के बाद गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि रायगढ़ के विकास खंड शिक्षा अधिकारी सीके धृतलहरे ने इस मामले की जांच की थी। जांच में पाया गया कि चार फरवरी को गुप्ता ने अपने प्राथमिक शाला में अध्ययनरत तीन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी धृतलहरे की रिपोर्ट पर गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गुप्ता को प्राथमिक शाला की 10 और 11 वर्ष की बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।