भाजपा के पूर्व सांसद, बैंक अधिकारियों पर कोष के गबन के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 23, 2020 15:07 IST2020-12-23T15:07:28+5:302020-12-23T15:07:28+5:30

Case filed against former BJP MP, bank officials for embezzlement of funds | भाजपा के पूर्व सांसद, बैंक अधिकारियों पर कोष के गबन के आरोप में मामला दर्ज

भाजपा के पूर्व सांसद, बैंक अधिकारियों पर कोष के गबन के आरोप में मामला दर्ज

पुणे, 23 दिसंबर महाराष्ट्र के अहमदनगर शहर में तीन करोड़ रुपये के कोष के गबन के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप गांधी और बैंक के कुछ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि 2017 में अहमदनगर में नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में कोष का कथित तौर पर गबन हुआ, उस समय दिलीप गांधी बैंक के अध्यक्ष थे।

एक अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (जालसाजी), 465 (धोखाधड़ी) और संबंधित प्रावधानों के तहत गांधी, बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक घनश्याम बल्लाल, आशुतोष लंदागे और बैंक के पूर्व निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों ने एक दूसरे से साठगांठ कर कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अक्टूबर और नवंबर 2017 के बीच तीन करोड़ रुपये का गबन किया।

उन्होंने बताया, ‘‘बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक बल्लाल, गांधी और अन्य ने जाली दस्तावेजों के आधार पर एक कर्जदार को तीन करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज आवंटन कर दिया जबकि उसने पहले की कर्जराशि का भी भुगतान नहीं किया था।’’

कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज किया गया और मामले में जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against former BJP MP, bank officials for embezzlement of funds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे