हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला के आरोप में एआईएमआईएम विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 12, 2020 17:41 IST2020-11-12T17:41:33+5:302020-11-12T17:41:33+5:30

Case filed against AIMIM MLA for assault on Congress worker in Hyderabad | हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला के आरोप में एआईएमआईएम विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला के आरोप में एआईएमआईएम विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद, 12 नवंबर हैदराबाद में अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक विधायक और अन्य के खिलाफ कांग्रेस के एक पदाधिकारी को अपशब्द कहने और हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दर्ज की गई शिकायत के आधार पर बताया कि 38 वर्षीय एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने नामपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एआईएमआईएम विधायक जाफर हुसैन मेराज और कुछ अन्य लोगों पर बुधवार को खुद पर हमला करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पार्टी के अन्य नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के साथ 11 नवंबर को अहमद नगर में हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार द्वारा जारी दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित कर रहे थे , तभी विधायक ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया ।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार, बाद में उन्होंने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे पीटा ।

हुमायूं नगर थाने में विधायक व अन्य के खिलाफ भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against AIMIM MLA for assault on Congress worker in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे