छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात के 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस से जानकारी छुपाने का है आरोप

By भाषा | Published: April 6, 2020 09:26 PM2020-04-06T21:26:39+5:302020-04-06T21:26:39+5:30

सभी पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भ्रामक जानकारी दी थी और समुदाय को एकत्रित कर नमाज़ कराया था।

Case filed against 16 people of Tabligi Jamaat in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात के 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस से जानकारी छुपाने का है आरोप

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि ये सभी महाराष्ट्र के कामठी क्षेत्र के रहने वाले हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुलिस ने मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के सात नाबालिग समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इनके खिलाफ जानकारी छुपाने, भ्रामक जानकारी देने तथा दूसरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के सात नाबालिग समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कटघोरा के मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 16 लोगों के खिलाफ कटघोरा थाना की पुलिस ने जानकारी छुपाने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि इनमें सात नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि इनके खिलाफ जानकारी छुपाने, भ्रामक जानकारी देने तथा दूसरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप है। मीणा ने बताया कि ये सभी महाराष्ट्र के कामठी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि मार्च महीने में तबलीगी जमात के चार लोग कटघोरा पहुंचे थे और इनमे से एक व्यक्ति निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने के बाद कटघोरा आया था । जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तब इनकी जांच कराई गई और इनमें शामिल 16 वर्ष के किशोर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। उसे उपचार के लिए एम्स रायपुर में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कंवर की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने मोहमद अनवर कमाल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भ्रामक जानकारी दी थी और समुदाय को एकत्रित कर नमाज़ कराया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और वे घूम रहे हैं उनके खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज कर रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में ऐसे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भाषा सं संजीव रंजन रंजन

Web Title: Case filed against 16 people of Tabligi Jamaat in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे