उप्र के पीलीभीत में कारपेंटर की गोली मार कर हत्‍या

By भाषा | Updated: February 26, 2021 14:11 IST2021-02-26T14:11:58+5:302021-02-26T14:11:58+5:30

Carpenter shot dead in Pilibhit, UP | उप्र के पीलीभीत में कारपेंटर की गोली मार कर हत्‍या

उप्र के पीलीभीत में कारपेंटर की गोली मार कर हत्‍या

पीलीभीत (उप्र) 26 फरवरी पीलीभीत जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने बृहस्पतिवार देर शाम एक बढ़ई (कारपेंटर) की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी यामीन (35) लकड़ी मंडी स्थित एक आढ़त पर कारीगरी का काम करता था। बृहस्‍पवितार देर शाम जब वह घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उस पर गोलीबारी की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक, सुनगढ़ी, श्रीकांत द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने यामीन को जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली भेज दिया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जिले के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि हमलावरों की शिनाख्त कर ली गई है और घटना के सिलसिले में सुनगढ़ी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carpenter shot dead in Pilibhit, UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे