जम्मू कश्मीर के डोडा में कार खाई में गिरी, सैनिक की मौत ।

By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:45 IST2021-11-15T22:45:06+5:302021-11-15T22:45:06+5:30

Car falls into gorge in Jammu and Kashmir's Doda, soldier dies, | जम्मू कश्मीर के डोडा में कार खाई में गिरी, सैनिक की मौत ।

जम्मू कश्मीर के डोडा में कार खाई में गिरी, सैनिक की मौत ।

भद्रवाह/जम्मू, 15 नवंबर जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक निजी कार के सड़क से फिसल कर गहरी खायी में गिर जाने की घटना में सेना के जवान की मौत हो गई और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा डोडा-भगवा मार्ग पर बिम्मा गांव के निकट हुआ । तीव्र मोड़ पर मोड़ने के दौरान चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा।

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव अभियान शुरू किया और घटना में गंभीर रूप से घायल हुये दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी पहचान सेना के जवान परमजीत सिंह के रूप में की गयी है। सिंह देसा गांव के रहने वाले थे ।

उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति खुर्शीद अहमद का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car falls into gorge in Jammu and Kashmir's Doda, soldier dies,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे