कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन डीसी अवंती घोटाले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 27, 2021 18:57 IST2021-01-27T18:57:46+5:302021-01-27T18:57:46+5:30

Car designer Dilip Chhabria's sister arrested in DC Avanti scam | कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन डीसी अवंती घोटाले में गिरफ्तार

कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन डीसी अवंती घोटाले में गिरफ्तार

मुंबई, 27 जनवरी मुंबई पुलिस ने मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन कंचन को डीसी अवंति कार फाइनेंसिंग एवं फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) की टीम ने कंचन को दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित एक रेस्तरां से गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस निरीक्षक सचिव वाजे, पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई मामले में कंचन की कथित भूमिका सामने आने के बाद की गई है।

सीआईयू ने पिछले महीने डीसी अवंति कार फाइनेंसिंग गिरोह का पिछले महीने भंडाफोड़ किया था और 28 दिसंबर 2020 को छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया था। यह कार्रवाई कार खरीददारों और वित्त प्रदाताओं के साथ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा करने को लेकर की गई थी।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरूआत में कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने आरोप लगाया था कि कार डिजाइनर की कंपनी ने उनसे 5.7 करोड़ रुपये की ठगी की है, जो रकम उन्होंने एक कार के लिए अदा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car designer Dilip Chhabria's sister arrested in DC Avanti scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे