लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार सवार दंपत्ति, बेटी की दुर्घटना में मौत
By भाषा | Updated: September 3, 2021 13:30 IST2021-09-03T13:30:36+5:302021-09-03T13:30:36+5:30

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार सवार दंपत्ति, बेटी की दुर्घटना में मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में नसीरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार प्रातः कुशीनगर से आगरा आ रहे एक दंपत्ति व उसकी बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार को काटकर तीनों शवों को निकालना पड़ा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि जनपद कुशीनगर के कसंयार थाना क्षेत्र में रहीम नगर निवासी हर्षित पांडे (35) एवं उनकी पत्नी ज्योति (32) एवं बेटी तान्या (4) कार से कुशीनगर एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस अपने घर आगरा आ रहे थे । उन्होंने बताया कि हर्षित पांडे आगरा को-ऑपरेटिव बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात थे। नारायण ने बताया कि जैसे ही इनकी कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पोल संख्या 57 के समीप थाना नसीरपुर क्षेत्र में पहुंची तभी चालक हर्षित पांडे को झपकी आ गई और उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटने के बाद पुनः डिवाइडर से टकराई जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।