भोपाल के पास कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:46 IST2021-06-02T22:46:51+5:302021-06-02T22:46:51+5:30

Car collides with tree near Bhopal, four dead | भोपाल के पास कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

भोपाल के पास कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

भोपाल, दो जून मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर रातीबढ़ थाना क्षेत्र में रातीबढ़-सीहोर मार्ग पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

रातीबढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक सुदेश तिवारी ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ जब रातीबढ़ के पास बरखेड़ी खुर्द गांव के रहने वाले लोग सीहोर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान खुशीलाल कुशवाहा (55), जगदीश कुशवाहा (30), तुलसी लाल कुशवाहा (34) तथा विनोद वंशकार (30) के तौर पर हुई है।

तिवारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collides with tree near Bhopal, four dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे