फतेहपुर में पेड़ से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:28 IST2021-03-15T19:28:48+5:302021-03-15T19:28:48+5:30

Car collides with tree in Fatehpur, one person died | फतेहपुर में पेड़ से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत

फतेहपुर में पेड़ से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत

फतेहपुर (उप्र), 15 मार्च उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में कुम्भीपुर गांव के मोड़ पर सोमवार की शाम एक कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि खागा कस्बे के रहने वाले कलीम उल्ला (30), गोलू ठाकुर (23), अमित (25) व हेमंत (25) कार में सवार होकर सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कुम्भीपुर गांव से वापस खागा कस्बा लौट रहे थे, तभी कुम्भीपुर गांव के मोड़ पर उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कलीम उल्ला की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल गोलू ठाकुर, अमित व हेमंत को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collides with tree in Fatehpur, one person died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे