मुजफ्फरनगर में कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो महिलाओं की मौत
By भाषा | Updated: September 23, 2021 18:18 IST2021-09-23T18:18:05+5:302021-09-23T18:18:05+5:30

मुजफ्फरनगर में कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो महिलाओं की मौत
मुजफ्फरनगर, 23 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चटेला नहर पुल के पास तेज रफ्तार कार द्वारा मोटरसाइकिल को मारी गई टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना उस समय हुई जब फिरोज, अपनी बहन मुन्नी और भाभी अनवरी बेगम को मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहा था।
पुलिस ने कहा कि मुन्नी और अनवरी बेगम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने कहा घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।