राजस्थान में कार हादसा : एक व्यक्ति की मौत, परिवार के पांच सदस्य घायल
By भाषा | Updated: June 27, 2021 22:13 IST2021-06-27T22:13:41+5:302021-06-27T22:13:41+5:30

राजस्थान में कार हादसा : एक व्यक्ति की मौत, परिवार के पांच सदस्य घायल
कोटा (राजस्थान), 27 जून राजस्थान के बंदूी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए कार हादसे में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि परिवार के ही पांच अन्य सदस्य घायल हो गए। यह हादसा कार का एक टायर फटने से हुआ। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर हिंडोली बाईपास के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर हुए हादसे में दौसा जिले के मधुबन कॉलोनी निवासी आशीष कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
हिंडोली पुलिस थाने के प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि दो घायलों- अर्चना शर्मा और उमाशंकर को गंभीर चोटें आई हैं और उनका कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है।
उन्होंने बताया कि तीन अन्य घायलों-अशोक शर्मा, उमेश और सुनीता का बूंदी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के वक्त कार में आठ लोग सवार थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।