पुणे, किरकी, देवलाली में छावनी बोर्ड अस्पताल अब समर्पित कोविड केंद्र

By भाषा | Published: April 30, 2021 08:35 PM2021-04-30T20:35:51+5:302021-04-30T20:35:51+5:30

Cantonment Board Hospital in Pune, Kirkee, Devlali, now dedicated Kovid Center | पुणे, किरकी, देवलाली में छावनी बोर्ड अस्पताल अब समर्पित कोविड केंद्र

पुणे, किरकी, देवलाली में छावनी बोर्ड अस्पताल अब समर्पित कोविड केंद्र

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल महाष्ट्र के पुणे, किरकी और देवलाली में छावनी बोर्ड द्वारा संचालित अस्पतालों को अब कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिये समर्पित कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि यहां कुल 304 बिस्तर उपलब्ध होंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पुणे, किरकी और देवलाली में 304 बिस्तरों के साथ छावनी बोर्ड द्वारा संचालित अस्पतालों को कोविड अस्पताल के तौर पर समर्पित किया गया है।” बयान में बताया गया कि देहूरोड में एक समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र तैयार है और जल्द ही काम शुरू कर देगा, जबकि किरकी में सामान्य अस्पताल में छह आईसीयू बिस्तरों के साथ सुविधा तैयार की जा रही है।

बयान के मुताबिक 37 छावनी बोर्डों में ऑक्सीजन सहायता की सुविधा उपलब्ध है और उनके पास फिलहाल 658 सिलेंडरों का स्टॉक है।

भारत में 62 छावनियों में करीब 20 लाख लोग रहते हैं। फिलहाल 62 में से 39 छावनी बोर्ड में 1240 बिस्तरों के साथ सामान्य अस्पताल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सभी 39 छावनी बोर्ड सामान्य अस्पतालों में बुखार के लिये क्लीनिक स्थापित किये गए हैं जहां कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को नामित कोविड उपचार केंद्रों में भेजा जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cantonment Board Hospital in Pune, Kirkee, Devlali, now dedicated Kovid Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे