कांग्रेस के बगैर भारत की कल्पना नहीं की जा सकती: प्रदीप भट्टाचार्य

By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:37 IST2021-12-28T18:37:32+5:302021-12-28T18:37:32+5:30

Can't imagine India without Congress: Pradeep Bhattacharya | कांग्रेस के बगैर भारत की कल्पना नहीं की जा सकती: प्रदीप भट्टाचार्य

कांग्रेस के बगैर भारत की कल्पना नहीं की जा सकती: प्रदीप भट्टाचार्य

कोलकाता, 28 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यससभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती और उन्होंने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस से मुकाबला करने का आह्वान किया।

कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर यहां पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्यालय विधानभवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यदि कोई सोचता है कि कांग्रेस का परित्याग कर भारत को प्रगति के मार्ग पर आगे ले जाया जा सकता है तो वह हवाई मंसूबे बांध रहा है। यह संभव नहीं है । कांग्रेस के बगैर भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।’’

हाल के समय में तृणमूल कांग्रेस खुद के भाजपा विरोधी एकमात्र ताकत होने का दावा करने लगी है और कांग्रेस पर 'थकने' और भगवा दल का प्रभावी तौर पर मुकाबला करने में विफल होने का आरोप लगा रही है।

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ पाने के लिए इस सबसे पुरानी पार्टी पर हमला कर रहे हैं लेकिन 137 वर्षों तक राष्ट्रीय राजनीति में छायी रही इस पार्टी को मिटाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आप सभी से भाजपा एवं तृणमूल कांग्रेस की अपवित्र ताकतों का मुकाबला करने की अपील करता हूं। हम एक दिन जरूर विजयी होकर उभरेंगे। कुछ लोग प्रधानंमत्री से तारीफ पाने के लिए कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। लेकिन किसी भी ताकत के लिए उस राष्ट्रीय दल का सफाया करना असंभव है जो 137 सालों से अस्तित्व में है।’’

कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर गोवा, मेघालय एवं अन्य राज्यों में विस्तार अभियान के जरिए भाजपा की प्रभावी मदद करने का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस मेघालय में 17 कांग्रेस विधायकों में 12 के पाला बदलकर उसके साथ आ जाने पर वहां मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can't imagine India without Congress: Pradeep Bhattacharya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे