कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो परिवार संग पहुंचे आगरा, देखते रह गए ताजमहल की खूबसूरती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 18, 2018 02:27 PM2018-02-18T14:27:03+5:302018-02-18T14:48:57+5:30

 पहले दिन ही वह अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए। अगले दिन पीएम ट्रूडो अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे।  

Canadian PM Justin Trudeau visits Taj Mahal with his family | कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो परिवार संग पहुंचे आगरा, देखते रह गए ताजमहल की खूबसूरती

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो परिवार संग पहुंचे आगरा, देखते रह गए ताजमहल की खूबसूरती

आगरा, 18 फरवरी: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को एक सप्ताह के दौरे पर भारत आएं हैं। पहले दिन ही वह अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए। अगले दिन पीएम ट्रूडो अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे। उनके साथ पत्नी सोफी ग्रेगरी ट्रूडो और उनके बच्चे एला-ग्रेस और हैदरीन भी साथ थे।  



 

46 वर्षीय कनाडाई प्रधानमंत्री शनिवार को अपने दोस्त और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर एक सप्ताह के पर भारत आएं हैं।  इस दौरान वह राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद, गुजरात के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर और अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाएंगे।  बता दें कि वह इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।  



 

ताजमहल को देखने के बाद पीएम ट्रूडो ने विजिटर्स बुक में लिखा, 'दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक इस जगह को देखने का मौका देने के लिए शुक्रिया। ' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अपने परिवार के साथ यहां आना बेहद खास था और इस शानदान जगह का अपने बच्चों के साथ लुत्फ लेना वाकई बेहतरीन था। '



बताया जा रहा है कि इस यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत बनाना है। व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं इनोवेशन, उच्च शिक्षा, बुनियादी ढांचा विकास, कौशल विकास और शांति जैसे आपसी हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देश संबंधों को मजबूत करेंगे। सुरक्षा एवं आतंकवाद से मुकाबला में सहयोग के साथ ही वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दे भी इस यात्रा के महत्वपूर्ण अवयव हैं। गौरतलब है कि कनाडा में भारतीय मूल के लगभग 14 लाख लोग रहते हैं।
 

Web Title: Canadian PM Justin Trudeau visits Taj Mahal with his family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे