लाइव न्यूज़ :

चुनाव के बाद स्थिति बनने पर टीएमसी का समर्थन कर सकते हैं: कांग्रेस सांसद अबु हसेम

By भाषा | Updated: March 16, 2021 19:32 IST

Open in App

इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल), 16 मार्च पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अबु हसेम खान चौधरी ने विधानसभा चुनाव के बाद स्थिति बनने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन करने की मंगलवार को पैरवी की।

मालदा दक्षिण सीट से लोकसभा सदस्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के गठबंधन साझेदार माकपा ने फुरफुरा शरीफ के धर्म गुरु अब्बास सिद्दीकी की आईएसएफ के साथ गठजोड़ किया है, क्योंकि उन्हें डर था कि वे चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे।

चौधरी ने कहा, “ हमने अब्बास सिद्दीकी से हाथ नहीं मिलाया है। माकपा ने उनकी पार्टी से गठजोड़ किया है। मेरे ख्याल से उन्हें लगा था कि वे चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे, इसलिए उन्होंने उनके (सिद्दीकी के) साथ गठबंधन किया है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “ हमने पहले वाम पार्टियों के साथ समझौता किया और फिर उन्होंने सिद्दीकी के साथ गठबंधन किया। हमने उनसे कहा कि हमें ये पसंद नहीं आया है लेकिन उन्हें डर था कि शायद वे चुनाव में खराब प्रदर्शन करेंगे। इसलिए उन्होंने सिद्दीकी से हाथ मिला ताकि वह उन्हें धर्म के नाम पर आठ-10 सीटें ला दें।”

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस उनको पसंद नहीं करती है सांप्रदायिकता में संलग्न हैं।

उन्होंने कहा, “ हम टीएमसी को पसंद नहीं करते हैं, इसकी वजह उसका कांग्रेस के साथ किया गया बर्ताव है। लेकिन टीएमसी सांप्रदायिक नहीं है।”

चार बार के सांसद ने कहा, “ अगर चुनाव के बाद स्थिति आती है तो हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए टीएमसी का समर्थन करेंगे। यह मेरी निजी राय है।”

वाम मोर्चा, कांग्रेस और आईएसएफ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन किया है और सत्तारूढ़ टीएमसी तथा भाजपा को टक्कर दे रहे हैं।

चौधरी की टिप्पणी से विवाद उठ गया है क्योंकि तीनों पक्षों ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।

माकपा के मालदा जिला सचिव अंबार मित्रा ने कहा, “ दिल्ली से हरि झंडी मिलने के बाद राज्य स्तर पर वाम-कांग्रेस-आईएसएफ का संयुक्त मोर्चा बना है। इस बात में कोई शक नहीं है कि हम यह चुनाव मिलकर लड़ेंगे। वह एक वरिष्ठ नेता हैं और मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा है और उसपर टिप्पणी नहीं करूंगा।”

भाजपा ने कहा कि ‘नापाक’ गठबंधन राज्य में त्रिशंकु विधानसभा आने पर टीएमसी की सरकार बनाने में मदद करेगा।

टीएमसी ने दावा किया कि पार्टी 200 से ज्यादा सीट जीत कर सत्ता में लौटेगी और उसे किसी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटईशान किशन ने भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में चुने जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

स्वास्थ्यFSSAI: अंडे खाना सुरक्षित, कैंसर संबंधी खतरे के दावे निराधार

क्राइम अलर्टकिसी और शादी और प्रेमी अशोक दास ने संबंध बनाया?, पहले 500000 रुपये दो फिर?, प्रेमिका के घर प्रेमी ने फांसी लगाई, पिता ने कहा-बेटे को बंधक बनाकर मार डाला

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा