कोरोना वायरस से नहीं बचा सकता है मास्क, पढ़ें खास रिपोर्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 5, 2020 08:54 IST2020-03-05T08:54:24+5:302020-03-05T08:54:24+5:30

कोरोना वायरस के भारत में अब-तक 29 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध केस सामने आए हैं।चीन के बाद इटली में कोरोन का कहर जारी है। कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया है।

Can Face Masks prevent Coronavirus know what Health Experts Telling | कोरोना वायरस से नहीं बचा सकता है मास्क, पढ़ें खास रिपोर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकोरोना वायरस के भारत में अब-तक 29 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया है।

नई दिल्ली: दुनिया भर में फैल रहा कोरोना वायरस भारत में भी कहर मचा रहा है. अब तक भारत में किसी की मौत तो नहीं हुई है, लेकिन जब से दिल्ली में एक व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, तब से खासकर दिल्ली-एनसीआर के लोगों में एक अलग ही बेचैनी देखने को मिली है. मेडिकल स्टोर्स में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है, क्योंकि लोग तेजी से इन्हें खरीदने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं फ्रांस के मासिला शहर में करीब 2000 मास्क चोरी होने की घटना सामने आई है.

क्या मास्क खरीदने की जरूरत है?

अमेरिका के सर्जन जनरल ने 29 फरवरी को ट्वीट कर लोगों से कहा था कि मास्क खरीदना बंद करें. सबसे बड़ा सवाल ये है कि मास्क की जरूरत है भी या नहीं? है तो किसको और कब और कौन सा मास्क? किसे मास्क पहनने की जरूरत है अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की को जरूरत नहीं है. हां अगर आप किसी कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो बेशक आपको मास्क पहनना होगा. वहीं जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

कैसे पहना जाए मास्क, मास्क पहनने का सही तरीका?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कैसे पहनें मास्क मास्क को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि मास्क कैसे पहना जाए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए. अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोने चाहिए. मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढका रहे. उतारते वक्त भी मास्क की लास्टिक या फीता पकड़ कर निकालना चाहिए, मास्क नहीं छूना चाहिए.

जरूरत ना हो तो मास्क ना पहने: फोर्ब्स की रिपोर्ट

फोर्ब्स की रिपोर्ट में भी मास्क जरूरी नहीं फोर्ब्स की रिपोर्ट में ये साफ किया गया है. अगर आपको इंफेक्शन नहीं है तो मास्क पहनना जरूरी नहीं है, यूनिविर्सटी ऑफ आयोवा कॉलेज ऑफ मेडिसिन और महामारी विज्ञान की एक प्रोफेसर एली प्रेंसेविक के अनुसार आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, उल्टा आपको उसे पहनना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको एन95 मास्क पहनने की कोई जरूरत नहीं है. उनके अनुसार इस बात का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है कि स्वस्थ लोग मास्क पहनकर कोरोना से बच सकते हैं. उल्टा वो मास्क गलत तरीके से पहन लेते हैं तो उससे खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि वह बार-बार अपने मुंह पर हाथ लगाते हैं. सिर्फ तभी मास्क पहनना जरूरी है, अगर आप बीमार हैं, ताकि ये कोरोना वायरस आप से दूसरों को ना फैले, या फिर तब पहने, जब आप किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल कर रहे हों.

कोरोना से बचाव के तरीके

-कोरोना से बचने के लिए आपको हाईजीन यानी साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा.

-अपने हाथ को हर थोड़ी देर में सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें या फिर साबुन से अच्छे से धोएं.

-जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण हों, उनके पास न जाएं और अगर आप में ऐसे लक्षण हों तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें.

-खूब पेय पदार्थ पिएं और दही खाते रहें. -गंदे हाथ से आंख, नाक, मुंह न छुएं.

-अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं.

- लोगों से गले लगने और हाथ मिलाने से बचे.

Web Title: Can Face Masks prevent Coronavirus know what Health Experts Telling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे