मणिपुर में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू
By भाषा | Updated: September 7, 2021 09:33 IST2021-09-07T09:33:14+5:302021-09-07T09:33:14+5:30

मणिपुर में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू
इम्फाल, सात सितंबर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ‘गो टू हिल्स 2.0’’ अभियान की सोमवार को शुरुआत की।
इस अभियान की शुरुआत चुड़चंदपुर जिले के तुईबांग में एक कार्यक्रम में की गई और इस दौरान विभिन्न विभागों की 37.34 करोड़ रूपये की 30 परियोजाओं का उद्घाटन हुआ।
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में ट्रॉमा केयर सेंटर और पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र की शुरुआत की। सिंघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड के विशेष वार्ड का भी उद्घाटन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।