बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए नोएडा में अभियान

By भाषा | Updated: January 2, 2021 23:03 IST2021-01-02T23:03:17+5:302021-01-02T23:03:17+5:30

Campaign in Noida to stop child begging | बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए नोएडा में अभियान

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए नोएडा में अभियान

नोएडा, दो जनवरी बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लक्ष्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार महिला एवं बाल सुधार संगठन 15 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने सेक्टर 63 स्थित झुग्गी बस्ती में जाकर वहां रहने वाले लोगों को इसके बारे में बताया।

शुक्ला ने बताया कि ‘डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन’ और कुछ अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कुछ मलिन बस्तियों को चिन्हित किया है, जहां पर बच्चे भीख मांगते हुए मिले। उन्होंने बताया कि वहां पर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ जगह यह बात संज्ञान में आई है कि कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद है, जिसकी वजह से उनके बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सामाजिक संस्था व कंपनियों के सहयोग से हम वहां पर अध्यापक उपलब्ध करा रहे हैं ताकि उनके सीखने की ललक बनी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaign in Noida to stop child begging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे